15 अगस्त को रिलीज हुई श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री 2’(Stree 2) ने बॉक्स ऑफिस की रंगत वापस ला दी। इस फिल्म ने वो कर दिखाया जो बिग बजट में बनी फिल्म फेमस स्टारकास्ट के साथ भी नहीं कर पाईं। फिल्म ने शुरुआत से ही ताबड़तोड कमाई करनी शुरू कर दी थी। फिल्म दूसरे वीकेंड भी बेहतरीन कमाई कर रही है। इस फिल्म ने दूसरे संडे में कई बड़ी फिल्मों का कमाई के मामले में रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया। ऐसे में चलिए जानते है कि फिल्म ने 11वें दिन कितनी कमाई (Stree 2 Box Office Collection Day 11) की है।

बॉक्स ऑफिस पर Stree 2 का राज
अमर कौशिक के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘स्त्री 2’ में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव के अलावा पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना लीड रोल में है। फिल्म को ना सिर्फ दर्शकों से बल्कि क्रिटिक्स से भी काफी पॉजिटिव रिएक्शन मिल रहे है। ओपनिंग डे पर 60.3 करोड़ की कमाई करने के बाद फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड पर भी ताबड़तोड कमाई की। फिल्म अकेले ही बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है।
11 वें दिन फिल्म ने कि इतनी कमाई (Stree 2 Box Office Collection Day 11)
दूसरे हफ्ते भी फिल्म स्त्री 2 जबरदस्त कमाई कर ही है। दूसरे वीकेंड की बात करें तो फिल्म ने शनिवार को यानी 10वें दिन 33 करोड़ की कमाई की। तो वहीं 11 वें दिन यानी रविवार को फिल्म ने 44 करोड़ की कमाई कर डाली।
तोड़े कई फिल्मों के रिकॉर्ड
फिल्म ने दूसरे रविवार को बेहतरीन कमाई कर हाईएस्ट संडे कलेक्शन का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है। ऐसे में फिल्म ने गदर 2 को पीछे छोड़ दिया। गदर 2 ने दूसरे संडे 38.9 करोड़ की कमाई की थी। तो वहीं प्रभास की बॉल्कबस्टर फिल्म बाहुबली ने 34.5 करोड़ का कलेक्शन किया था। ऐसे में अब स्त्री 2 की टोटल कमाई 386.15 करोड़ हो गई है। इतना ही नहीं स्त्री 2 ने रणबीर कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘एनिमल को भी पीछे छोड़ दिया। एनिमल ने दूसरे सड़े 33.53 करोड़ की कमाई की थी।