उत्तराखंड के शिक्षा विभाग में एक तरफ अधिकारियों के कई पद खाली चल रहे हैं। दूसरी तरफ निदेशालय में कई ऐसे भी अधिकारी हैं जो मात्र वेतन लेने का काम कर रहे हैं। इसे लेकर बीते दिन पहले नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने भी सवाल उठाते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था। जिसके बाद शिक्षा विभाग के सिस्टम की पोल खुलती नजर आ रही है।
प्रदेश के कई जनपदों के हाल ऐसे हैं कि एक अधिकारी के पास कई जिम्मेदारियां दी गई है। जिस से समझा जा सकता है अधिकारियों के ऊपर भी काम का बोझ है। वहीं दूसरी और कई जनपदों के हाल ऐसे हैं जहां पर मुख्य शिक्षा अधिकारी के पद तक खाली चल रहे हैं।
इन जनपदों में हैं अधिकारियों के पद खाली
- रुद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग जनपद में मुख्य शिक्षा अधिकारी के साथ जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक और जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक का पद भी खाली चल रहा है। इसके अलावा शिक्षा विभाग द्वारा डाइट के प्राचार्य विनोद सेमल्टी के पास ही सभी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
- देहरादून: देहरादून जनपद में भी मुख्य शिक्षा अधिकारी का पद खाली चल रहा है।
- अल्मोड़ा जनपद में खाली है मुख्य शिक्षा अधिकारी का पद।
- नैनीताल: नैनीताल जनपद में प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी भी जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक और माध्यमिक जिला शिक्षा अधिकारी का कार्यभार संभाले हुए हैं।
- उधमसिंह नगर: उधमसिंह नगर जनपद में भी मुख्य शिक्षा अधिकारी ही दो और पदों की जिम्मेदारी संभाले हुए हैं।
- बागेश्वर: बागेश्वर जनपद में भी मुख्य शिक्षा अधिकारी ही जिले के अन्य सभी पदों को संभाले हुए हैं।
40 से अधिक खंड शिक्षा अधिकारियों के पद खाली
शिक्षा विभाग में अधिकारियों के खाली पद विभाग पर सवाल उठा रहे हैं कि अधिकारियों को पोस्टिंग देने में समायोजन की कमी है या फिर वजह कुछ और है। बता दें यही सवाल जब कुछ महीने पहले हमारे संवाददाता मनीष डंगवाल ने शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत से किया था। उस समय शिक्षा मंत्री ने कहा था कि अप्रैल के महीने में शिक्षा विभाग में अधिकारियों के प्रमोशन होने हैं।
प्रमोशन के बाद सभी पदों को समायोजन के साथ भरा जाएगा। लेकिन मई माह आ गया है। अभी तक कई जिलों में महत्वपूर्ण पद विभाग में खाली चल रहे हैं। बता दें शिक्षा विभाग में वर्तमान में 40 से अधिक खंड शिक्षा अधिकारियों के पद खाली हैं। कई खंड शिक्षा अधिकारियों की बाध्यता प्रतीक्षा में रखी गई है। जिनको कोई जिम्मेदारी फिलहाल में नहीं दी गई है।
शासन स्तर पर लटकी है फाइल
शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी का भी कहना है कि शासन को अधिकारियों को जिम्मेदारी मिले इसको लेकर फाइल भेजी गई है। जल्द ही उम्मीद है कि अधिकारियों को जिम्मेदारी दे दी जाएगी।
नेता प्रतिपक्ष लिख चुके हैं सीएम को पत्र
बता दें कुछ दिन पहले शिक्षा विभाग में अधिकारियों की कमी को लेकर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र भेजा था। नेता प्रतिपक्ष ने मांग की है कि शिक्षा विभाग में अधिकारियों के जो पद खाली चल रहे हैं। उन्हें जल्द भरा जाए ताकि शिक्षा व्यवस्था पर इसका असर ना पड़े।
इनपुट: मनीष डंगवाल