साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत आज कल सुर्ख़ियों में बने हुए है। उनकी फिल्म ‘जेलर’ जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी। बीते दिनों फिल्म के नाम को लेकर विवाद हुआ था। ऐसे में अब खबर है की सोशल मीडिया पर फिल्म की कहानी लीक हो गई है।
फिल्म के नाम को लेकर हुआ था विवाद
फिल्म के नाम को लेकर ‘जेलर’ विवादों के घेरे में आ गई थी। मलयालम फिल्म मेकर ने जेलर के निर्देशक नेल्सन दिलीपकुमार से फिल्म का नाम केरल में चेंज करने को कहा था। साथ ही उन्होंने मेकर्स पर आरोप लगाया था की उन्होंने फिल्म का नाम चोरी किया है।
बता दें कुछ समय पहले फिल्म का पहला गाना रिलीज़ हुआ था जिसके बाद दर्शकों के बीच फिल्म के लिए उत्सुकता और बढ़ गई। अब खबर है की सोशल मीडिया पर फिल्म की स्टोरी लीक हो गई है।
फिल्म की कहानी
खबरों की माने तो फिल्म की कहानी को विदेशी बुकिंग साइटों ने लीक कर दिया है। सोशल मीडिया पर फिल्म की कहानी के स्क्रीन शॉट्स वायरल हो रहे है। वायरल हो रहे स्क्रीनशॉट के मुताबिक फिल्म की कहानी जेल वार्डन रजनीकांत के इर्द गिर्द घूमती है।
एक ग्रुप अपने लीडर को जेल से छुड़ाने की कोशिश करता है। जिसके लिए वो जेल के अंदर घुसने का लें बनाते है। जेलर बने रजनीकांत इस ग्रुप को रोकने की कोशिश करते है।
छा गया फिल्म का गाना
फिल्म का दूसरा गाना सोमवार यानी की 17 जुलाई को मेकर्स द्वारा जारी किया गया । गाने का टाइटल ‘हुकुम’ है। इस गाने को काफी व्यूज मिल रहे है।
अब तक 10 लाख से भी ज्यादा लोगों ने गाने को देख लिया है। फिल्म के पहले गाने का नाम ‘कावला’ है। इस गाने में तमन्ना भाटिया ने डांस परफॉरमेंस दी थी। इस गाने के हुक स्टेप काफी वायरल हुए।
फिल्म कब होगी रिलीज
रजनीकांत की ये फिल्म 10 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म का निदेशन नेलसन दिलीप कुमार द्वारा किया गया है। फिल्म में रजनीकांत के अलावा तमन्ना भाटिया, शिव राजकुमार, मोहनलाल और प्रियंका मोहन अभिनय करते दिखाई देंगे। फिल्म जेलर से रजनीकांत दो साल बाद बड़े पर्दें पर वापसी करने जा रहे है।