हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र में कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने घर में घुसकर महिला और उसकी बेटी पर ईंट पत्थरों से हमला कर दिया। जिसमें महिला बुरी तरह से घायल हो गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
घर में घुसकर मां-बेटी पर बरसाए पत्थर
घटना सिडकुल थाना क्षेत्र के अंबेडकर चौक की है। मामले को लेकर शिवानी ने तहरीर में बताया कि 21 जून की शाम को कुछ महिलाएं समेत अज्ञात व्यक्ति उनके घर घुस गए। इस दौरान उन्होंने उसकी मां को ईंट और पत्थरों से बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। जब वो अपनी मां के बचाव के लिए गई तो उस पर भी हमला कर दिया।
जांच में जुटी पुलिस
शिवानी ने बताया शोर करने पार आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। जिसे देख आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले को लेकर थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।