International News

सऊदी अरब में मिला करोड़ों डॉलर की कीमत का भंडार, जानें यहां

सऊदी अरब में करोड़ों डॉलर की कीमत का भंडार मिला है, जो किसी बड़े खजाने से कम नहीं है। इसी बीच मुस्लिम मुल्क की जमीन में दफन करोड़ों डॉलर के खजाने का भंडार मिला है। रविवार 25 फरवरी को सऊदी अरब की सरकार ने बताया कि तेल कंपनी अरमको को जाफुराह क्षेत्र में 15 ट्रिलयन क्यूबिक फीट गैस मिली है। इससे फायदा यह होगा कि ऊर्जा क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा। इस बात की पुष्टि सऊदी अरब के ऊर्जा मंत्रालय ने एक बयान जारी कर की है।

सऊदी अरब के ऊर्जा मंत्री ने क्या कहा?

सऊदी अरब के ऊर्जा मंत्री प्रिंस अबुल्लाअजीज बिन सलमान ने यह भी बताया कि आरमको के जाफुराहब क्षेत्र में अतिरिक्त भंडार में 15 ट्रिलियन क्यूबिक फीट गैसे के साथ दो अरब बैरल कंडेनसेट भी मिला है। इस खजाने से ऊर्जा क्षेत्र में संसाधनों की मात्रा 229 ट्रिलियन मानक क्यूबिक फीट गैस और 75 बिलियन बैरल कंडेनसेट होने का अनुमान है।

2023 में भी हुई थी खोज

बता दें कि नवंबर 2023 में भी सऊदी अरब सरकार ने बताया था कि पूर्वी प्रांत में भी प्राकृतिक गैस के दो क्षेत्रों की खोज की गई थी। बताया गया कि प्राकृतिक गैस की खोज अल-हिरन और अल-महाकेक दो कुओं में की गई थी। जाफुराह गैस क्षेत्र सऊदी अरब के पूर्वी प्रांत में घावर तेल क्षेत्र के दक्षिण-पूर्व में स्थित है। रियाद ने इस क्षेत्र को विकसित करने को लेकर प्रतिबद्धता जताई है। जाफुराह में प्राकृतिक गैस का उत्पादन 2030 तक शेल गैस के 2 बिलियन मानक क्यूबिक फीट प्रति दिन तक पहुंचने की उम्मीद है।

Back to top button