Share Market में आज बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी हरे रंग के निशान पर खुले। बता दें कि मंगलवार को सेंसेक्स बुरी तरह 930 अंक टूटकर बंद हुआ था। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 168.79 अंक चढ़कर 80,389.51 अंक पर पहुंचा और निफ्टी 46.2 अंक की बढ़त के साथ 24,518.30 अंक पर पहुंचा।
मुख्य बिंदु
इन शेयरों में आई तेजी
सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों मे से बजाज फाइनेंस का शेयर तीन से अधिक चढ़ा। इसके अलावा बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक, नेस्ले, कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और मारूति के शेयर सबसे ज्यादा मुनाफे में रहे।
इन शेयरों में आई गिरावट
एनटीपीसी, पावर ग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में गिरावट आई।