khatima News Today: उधम सिंह नगर के खटीमा में एक स्टेनो की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। स्टेनो की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
Khatima में संदिग्ध हालत में स्टेनो की मौत से हड़कंप
उधम सिंह नगर के खटीमा में क्षेत्र के न्यायालय में स्टेनो के पद पर कार्यरत एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के कारण परिजनों के साथ ही आस-पास के इलाके में लोगों में हड़कंप मच गया है।
घर में बेहश मिला था युवक
मिली जानकारी के मुताबिक रजनीश भट्ट (35) खटीमा न्यायालय में स्टेनो के पद पर तैनात थे। जो कि मूल रूप से नकरौंदा, देहरादून का रहने वाले है। खटीमा में सितारगंज रोड स्थित द्वारका काॅलोनी में वो किराए पर रहते थे।
मंगलवार शाम को उनकी पत्नी घर पर नहीं थी। शाम को पड़ोंसियों ने उन्हें घर पर बेहोश पड़ा देखा। जिसके बाद पड़ोसी उन्हें अस्पताल लेकर गए। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया।
हायर सेंटर ले जाते हुए रास्ते में ही मौत
हायर सेंटर सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी ले जाते हुए युवक की रास्ते में ही मौत हो गई। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस बात की जानकारी रजनीश के परिजनों को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसके शव को कब्जे में ले लिया। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा। पुलिस ने जहर खाने की आशंका जताई है।