Agniveer bharti 2023: उधमसिंह नगर जिले के खटीमा स्थित बनबसा में जल्द ही अग्निवीर भर्ती का आयोजन होने वाला है। इस भर्ती में चंपावत और पिथौरागढ़ जिले के युवा प्रतिभाग कर सकेंगे।
बनबसा में एक से आठ नवंबर तक होगा Agniveer bharti 2023 का आयोजन
एक से आठ नवंबर तक खटीमा के बनबसा स्थित सेना परिसर में agniveer bharti rally आयोजन किया जाएगा। इस भर्ती रैली में चंपावत और पिथौरागढ़ जिले के युवा ही प्रतिभाग करेंगे। बुधवार को जिला कार्यालय सभागार में भर्ती के आयोजन को लेकर बैठक हुई। जिसमें तैयारियों को लेकर चर्चा हुई।
मिलिट्री स्टेशन ग्राउंड में होगी Agniveer bharti
मिली जानकारी के मुताबिक बनबसा मिलिट्री स्टेशन ग्राउंड में पिथौरागढ़ और चंपावत के लिए agniveer bharti rally का आयोजन किया जाएगा। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को सेना से समन्वय बनाने और व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। ताकि भर्ती रैली में आने वाले युवाओं को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।
पुलिस विभाग को भीड़ नियंत्रण करने के दिए आदेश
बैठक में जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग को भर्ती के दौरान भीड़ नियंत्रण करने के आदेश दिए। इसके साथ ही पुलिस विभाग को वाहनों की पार्किंग व्यवस्था में रात से ही तैनात रहने के निर्देश दिए गए हैं। भर्ती के दौरान पेयजल की उचित व्यवस्था के लिेए जल संस्थान को निरदेश दिए गए हैं।
इसके साथ ही संभागीय परिवहन अधिकारी को अभ्यर्थियों के आवागमन और टैक्सी व्यवस्था, ऊर्जा निगम को रैली के दौरान विद्युत व्यवस्था, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका टनकपुर, बनबसा को आवास व्यवस्था, सफाई और मोबाइल शौचालय की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।