पौड़ी गढ़वाल जिले की श्रीनगर रोड पर एक युवक संदिग्ध हालत में बेहोश मिला था। जिसकी मौत हो गई गई है। युवक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
संदिग्ध हालत में श्रीनगर रोड पर मिले युवक की मौत
पौड़ी गड़वाल की श्रीनगर रोड पर नेपाली मूल का एक युवक बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद उसे पुलिस ने आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
जहां चिकित्सकों ने युवक की नाजुक हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर श्रीनगर रेफर कर दिया। श्रीनगर से भी उसे हायर सेंटर जॉलीग्रांट के लिए रेफर कर दिया गया। जहां से एंबुलेंस के माध्यम से वापस लाते समय युवक की देवप्रयाग के पास मौत हो गई।
रोड पर बेहोश पड़ा हुआ मिला था युवक
पुलिस के मुताबिक 15 अगस्त को नेपाली मूल का एक युवक श्रीनगर रोड पर बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे जिला अस्पताल पौड़ी में भर्ती कराया। सीओ सदर श्याम दत्त नौटियाल ने बताया कि मृतक युवक की पहचान 20 साल के मयंक के रूप में हुई है। जिसके पिता पौड़ी में ही सब्जी की दुकान पर काम करते हैं।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का चल पाएगा पता
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय पौड़ी में भेजा दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। वहीं मृतक युवक के पिता गोरिया धामी ने बताया कि उनका बेटा 12 अगस्त को नेपाल से परिवार सहित यहां आया था।
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
युवक के पिता ने बताया कि 14 अगस्त की शाम को वो कहीं चला गया था। जिसके बाद उन्हें पुलिस से बेटे की बेहोशी की हालत में मिलने की जानकारी मिली। उन्होंने बेटे की हत्या की आशंका जताई है। उन्होंने पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। वहीं सीओ सदर श्याम दत्त नौटियाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।