highlightTehri Garhwal

टिहरी में एसएसपी ने किए निरीक्षक-उपनिरीक्षकों के तबादले

fake id ssp tripti bhatt

टिहरी। टिहरी एसएसपी तृप्ति भट्ट ने जिले में निरीक्षकों और उप निरीक्षकों के तबादले किए हैं. बता दें कि एसएसपी ने इंस्पेक्टर शिशुपाल नेगी को पुलिस लाइन चंबा से प्रभारी डीसीआरबी, एंटी ह्यूमन ट्रैफिर सेल का प्रभारी समेत प्रभारी सम्मन सेल नियुक्त किया है तो वहीं इंस्पेक्टर चंद्रभान सिंह अधिकारी को  पुलिस लाइन चंबा से कीर्तिनगर का प्रभारी निरीक्षक बनाया है। इसी के साथ  उपनिरीक्षक सचिन पुंडीर को पुलिस लाइन चंबा से बी. पुरम चौकी प्रभारी नियुक्त किया है।

इसी के साथ  उपनिरीक्षक योगेश चंद्र पांडे को  को पुलिस लाइन चंबा से कैलाश गेट चौकी प्रभारी, मुनि की रेती नियुक्ति किया गया है। दारोगा दीपक रावत को पुलिस लाइन चंबा से  आगराखाल चौकी प्रभारी बनाया है तो वहीं उप निरीक्षक दीपक सिंह लिंगवाल को पुलिस लाइन चंबा से  सोशल मीडिया प्रभारी मॉनिटरिंग सेल-प्रभारी सेल कोविड-प्रभारी सूचना प्रकोष्ठ पुलिस कार्यालय में नियुक्त किया है।

Back to top button