आज SSP श्वेता चौबे ने थाना लक्ष्मणझूला का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन व रात्रि गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि महिला हेल्प डेस्क में आने वाली हर शिकायत का निस्तारण गम्भीरता से किया जाए।
- Advertisement -
लक्ष्मणझूला थाने का SSP श्वेता चौबे ने किया निरीक्षण
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने थाना लक्ष्मणझूला का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले सलामी ली और सलामी गार्ड का निरीक्षण किया। उन्होंने थाने में रखे गए माल मुकदमाती वाहन जो कि बेतरतीब ढंग से लगे हुये थे, जिन पर चिटबन्दी नहीं की गयी थी। उनको तरतीबवार लगाकर रखरखाव का विशेष ध्यान रखकर वाहनों पर चिटबन्दी करने की हिदायत दी।
पुलिस कर्मियों से करवाया शस्त्राभ्यास
SSP श्वेता चौबे ने निरीक्षण के दौरान पुलिस कार्मिकों से शस्त्र कवायद करवाई। जिसमें शस्त्रों को खोलने जोड़ने तथा उनकी कार्यप्रणाली की जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने प्रभारी निरीक्षक को शस्त्रों की जानकारी हेतु समय-समय पर शस्त्राभ्यास कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने शस्त्रागार में रखे आपदा उपकरणों का भी जायजा लिया और आपदा से सम्बन्धित सभी उपकरणों को तैयारी हालात में रखने के लिए निर्देशित किया।
- Advertisement -
महिला हेल्प डेस्क में आने वाली हर शिकायत के निस्तारण के दिए निर्देश
महिला हेल्प डेस्क कार्मिकों को थाने पर आने वाले प्रत्येक फरियादी की समस्या के तुरंत निस्तारण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही हर शिकायतकर्ता की पूरी जानकारी जैसे नाम, पता, सम्पर्क नम्बर, शिकायत का विवरण आदि अंकित कर रजिस्टर में फीड बैक का कॉलम बनाने के लिए भी निर्देश दिए हैं।
इसके साथ ही उन्होंने सूचनाओं पर तत्काल आवश्यक निरोधात्मक कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए हैं। प्रभारी निरीक्षक व कार्यालय कर्मियों को लम्बित शिकायाती प्रार्थना पत्रों को निर्धारित समयावधि के भीतर निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।
कर्मचारी बैरक का भी किया निरीक्षण
एसएसपी ने कर्मचारी बैरक का निरीक्षण कर गर्मियों के मौसम में होने वाली बीमारियों से बचने के लिए बैरक, शौचालय, स्नानागार व आस-पास साफ सफाई रखने के दिए निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्र धार्मिक पर्यटन स्थल है। जहाँ पर देश-विदेश के लोग घूमने आते हैं। जिसके दृष्टिगत उन्होंने पर्यटकों के साथ मृदु व्यवहार करने के निर्देश दिए।
ग्राम प्रहरियों के साथ भी की मीटिंग
साथ ही थाना परिसर में लक्ष्मणझूला क्षेत्र के ग्राम प्रहरियों के साथ मीटिंग ली गयी। जिसमें उनको साइबर अपराध, महिला सम्बन्धी अपराध, नशे के दुष्परिणाम, उत्तराखण्ड पुलिस एप के गौरा शक्ति मॉड्यूल आदि के सम्बन्ध जागरूक करने तथा आमजनमानस के साथ-साथ अपने-अपने गांवों के क्षेत्रान्तर्गत आमजन को भी जागरुक करने हेतु निर्देशित किया गया।