Pauri Garhwalhighlight

Mahashivratri 2024 : सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेने नीलकंठ पहुंची SSP, दिए ये निर्देश

महाशिवरात्रि पर्व को लेकर नीलकंठ मेला क्षेत्र में पहुंचकर पौड़ी की एसएसपी श्वेता चौबे ने सुरक्षा व्यवस्थाओं को ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं को आज ही दुरुस्त करने के दिए दिशा निर्देश दिए।

सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंची SSP

बता दें आठ मार्च को महाशिवरात्रि का त्यौहार मनाया जायेगा। महाशिवरात्रि पर्व में अधिक भीड़-भाड़ के दौरान कानून एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत महाशिवरात्रि पर्व को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए गुरुवार को एसएसपी ने नीलकंठ पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के दिए निर्देश

एसएसपी श्वेता चौबे ने लक्ष्मणझूला क्षेत्र के गरूड़चट्टी, बागखाला तिराहा, पीपलकोटी, जिला पंचायत पार्किग, टैक्सी यूनियन पार्किंग, मन्दिर परिसर क्षेत्रों का बारीकी से जायजा लिया। एसएसपी श्वेता चौबे ने यातायात व्यवस्था को और सुव्यवस्थित करने के लिए जिला पंचायत से समन्यव स्थापित करने के निर्देश दिए।

बेहतर पार्किंग व्यवस्था बनाने के लिए किया निर्देशित

SSP ने नीलकंठ आने वाले शिवभक्तों की सुविधा के लिए बेहतर पार्किंग व्यवस्था बनाने, पैदल यात्रा करने वाले शिवभक्तों के लिये पानी की व्यवस्था करने एवं पार्वती मन्दिर से नीलकंठ मन्दिर तक पैदल ढलान वाले रास्ते पर बीच-बीच में लकड़ी के और बैरियर लगाने के लिए क्षेत्राधिकारी श्रीनगर व प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला को निर्देशित किया।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button