Nainital

रेड जोन नैनीताल की एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने संभाली कमान

Breaking uttarakhand newsलालकुआं : लॉक डाउन के चलते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल सुनील कुमार मीणा ने आज नैनीताल-ऊधमसिंह नगर के संवेदनशील बॉर्डर का निरीक्षण किया साथ ही नगर की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। बताते चलें कि लॉक डाउन का पालन करवाना पुलिस के लिए एक चुनौती बना हुआ है जिसके लिए लगातार पुलिस मुस्तैदी के साथ काम कर रही है और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही भी की जा रही है।

वहीं लालकुआं पहुंचे पुलिस कप्तान सुनील कुमार मीणा ने बताया कि यहां रेड जोन से आने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है इसके अलावा बिना बताए अनाधिकृत रूप से शहर में आने वालों के खिलाफ भी कानूनी कार्यवाही का प्रावधान किया गया है।

उन्होंने कहा कि लॉक डाउन का फायदा उठाकर अवैध शराब का काम करने वालों के खिलाफ भी पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है। इस दौरान उन्होंने सभी लोगों से कोरोनावायरस महामारी से निपटने के लिए सरकार द्वारा लगाए गए लॉक डाउन का पालन करने की अपील की है

Back to top button