एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने नौ दराेगाओं के तबादले पर रोक लगा दी है। बता दें इन दरोगाओं को आईजी गढ़वाल रेंज करन सिंह नगन्याल की तरफ से 31 मार्च तक रिलीव करने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन, डीआईजी ने दरोगाओं की कमी का हवाला देते हुए नए दरोगा आने तक रिलीव करने से मना कर दिया।
दरोगाओं की कमी का हवाला देकर रोके तबादले
बता दें आईजी गढ़वाल रेंज करन सिंह नगन्याल ने बीते सोमवार को 15 दरोगाओं को 31 मार्च तक नए जिले में ड्यूटी ज्वाइन के निर्देश जारी किए थे। इसमें देहरादून में तैनात नौ दरोगा भी शामिल हैं। उन्होंने एसएसपी से 31 मार्च तक इन दराेगाओं को रिलीव करने के निर्देश दिए थे। जिनका तबादला किया गया था। लेकिन एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने हाल फ़िलहाल के लिए इस पर रोक लगा दी है।
इन दरोगाओं के रुके तबादले
- भुवन पुजारी देहरादून से पौड़ी
- जगत सिंह देहरादून से उत्तरकाशी
- सयद्दुल बहार देहरादून से पौड़ी
- अनीता देहरादून से पौड़ी
- पंकज कुमार देहरादून से चमोली
- नरेंद्र पुरी देहरादून से चमोली
- किशन देवरानी देहरादून से चमोली
- मोहम्मद यासीन देहरादून से टिहरी गढ़वाल
- दर्शन प्रसाद काला देहरादून से टिहरी गढ़वाल