बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर सोहम शाह (Sohum Shah) की फिल्म तुम्बाड हाल ही में दोबारा रिलीज हुई है। साल 2018 में आई इस फिल्म के एक्टर सोहम शाह एक और वजह से सुर्खियों में बने हुए है। दरअसल कोरिया की फेमस वेब सीरीज स्क्विड गेम (Squid Game) पर लक फिल्म की स्किप्ट चुराने का आरोप लगा है। ये आरोप डायरेक्टर सोहम शाह ने ही लगाया है। ऐसे में Netflix ने इन आरोपों को जवाब दिया है।
Squid Game पर लग कॉपी के आरोप
साल 2009 में सोहम शाह की फिल्म लक रिलीज हुई थी। सोहम ने आरोप लगाया है कि सीरीज स्क्विड गेम ने उनकी फिल्म लक की कापी की है। बता दें कि कोरियाई सीरीज स्क्विड गेम साल 2021 में रिलीज हुई थी। हालांकि नेटफ्लिक्स ने इस सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है।
आरोपों को Netflix ने नकारा
इन आरोपों पर नेटफ्लिक्स के प्रवक्ता ने कहा कि इन दावो में दम नहीं है। ह्वांग डोंग ह्युक द्वारा सीरीज स्क्विड गेम को डायरेक्ट और लिखा है। इस मामले में वो सख्ती से बचाव कर सकते है।
सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज
बता दें कि ह्वांग डोंग ह्युक की स्क्विड गेम दुनियाभर में पसंद किया जाता है। सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा वॉच किए जाने वाली फिल्म है। जिसके बाद सीरीज का दूसरा पार्ट बनने जा रहा है। खबरों की माने तो शो का दूसरा प्रीमियर 26 दिसंबर को होगा।
लक फिल्म में ये कलाकार आए नजर
सोहम शाह की फिल्म लक में इमरान खान, संजय दत्त और श्रुति हासन लीड रोल में है। तो वहीं ढिलिन मेहता ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया था। बता दें कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म फ्लॉप साबित हुई था।