खेल मंत्री रेखा आर्या ने गुरुवार को देहरादून के टपकेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना कर महादेव को राष्ट्रीय खेलों का निमंत्रण पत्र समर्पित किया. खेल मंत्री ने माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर में भी पूजा अर्चना की.
मुख्य बिंदु
महादेव को दिया National games का पहला निमंत्रण
खेल मंत्री रेखा आर्या गुरुवार दोपहर बाद टपकेश्वर महादेव मंदिर पहुंची थी. उन्होंने यहां टपकेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया और आरती भी की. मंत्री ने टपकेश्वर महादेव को राष्ट्रीय खेलों का औपचारिक निमंत्रण पत्र भी अर्पित किया.
भाजपा प्रत्याशियों के लिए भी मांगा जीत का आशीर्वाद
मंत्री ने कहा कि हमने अपनी क्षमता और विवेक के अनुसार राष्ट्रीय खेलों के आयोजन में कोई कसर नहीं छोड़ी है. अब हम इसके सफल आयोजन के लिए महादेव के आशीर्वाद की कामना करते हैं. मंत्री ने नगर निकाय चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशियों की जीत के लिए भोलेनाथ से आशीर्वाद भी मांगा.