यूपी के संभल में हुई हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों को समाजवादी पार्टी 5-5 लाख रुपये की मदद करेगी। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने परिजन की मदद करने की घोषणा की है। सहायता राशि जल्द उपलब्ध कराई जाएगी। इसी के साथ सपा पार्टी ने सरकार से मांग की है कि वो मृतकों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये की आर्थिक मदद करे।
पांच लोगों की हुई थी मौत
बता दें कि बीते 24 नवंबर को मस्जिद के सर्वे के दौरान संभल में बवाल हो गया था। इसमें पांच लोगों की मौत हो गई थी। कई लोग घायल हो गए थे। इसके बाद से वहां पर स्थिति काफी तनावपूर्ण है। मामले में राजनीति भी खूब हो रही है।
बाहरी व्यक्ति की एंट्री पर बैन
इसी के साथ संभल में अब किसी भी बाहरी व्यक्ति की एंट्री फिलहाल नहीं होगी। न ही कोई सोशल एक्टिविस्ट और बाहर के नेता आ सकेंगे। संभल को संवेदनशील क्षेत्र में तब्दील किया गया है। जिला मजिस्ट्रेट राजेंद्र पांडिया ने ऐलान किया है कि अब ये रोक 10 दिसंबर तक लागू रहेगी। मसलन, मुगल काल में बनी शाही जामा मस्जिद को लेकर शुरु हुए विवाद ने अब शहर को लॉक कर दिया है।