Uttarkashihighlight

भारी बारिश के बाद यमुनोत्री हाईवे पर भूस्खलन से बिगड़े हालात, SP ने किया लैंडस्लाइड जोनों का निरीक्षण

भारी बारिश के चलते यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई स्थानों पर हुए भू-स्खलन और हाईवे वॉशआउट हो गया गया है. सोमवार को उत्तरकाशी की एसपी सरिता डोभाल ने मौके पर पहुंचकर विभिन्न लैंडस्लाइड जोनों का निरीक्षण किया. उन्होंने वहां कार्य कर रही पुलिस और अन्य एजेंसियों के कार्मिकों से मुलाकात कर सुरक्षात्मक उपायों का जायजा लिया.

SP ने किया लैंडस्लाइड जोनों का निरीक्षण

एसपी डोबाल ने निर्देश दिए कि अवरुद्ध मार्ग को जल्द से जल्द खोलने के लिए प्रभावी कार्रवाई की जाए और यातायात का प्रबंध सुरक्षित तरीके से किया जाए. बरसात के मौसम को देखते हुए एसपी सरिता डोभाल ने कार्मिकों को सतर्कता और सजगता के साथ कार्य करने की हिदायत दी. एसपी ने यह भी कहा कि अत्यधिक बारिश, भू-स्खलन या मार्ग बंद होने की स्थिति में तीर्थ यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोकने की व्यवस्था की जाए.

सिलाई बैंड के निरीक्षण के लिए रवाना हुई SP

बता दें पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण यमुनोत्री हाईवे पर कई स्थानों पर भूस्खलन हुआ है. कुछ जगहों पर हाईवे पूरी तरह बह गया है। ऐसे खतरे वाले इलाकों का निरीक्षण करते हुए एसपी डोबाल ने वहां की सुरक्षा व्यवस्था को परखा. जिसके बाद एसपी सिलाई बैंड के पास हाल ही में हुए भूस्खलन स्थल के निरीक्षण के लिए रवाना हो गई है.

ये भी पढ़ें : यमुनोत्री पैदल मार्ग पर भूस्खलन में लापता श्रद्धालुओं का रेस्क्यू जारी, कुत्तों की मदद से ढूंढी जा रही जिंदगी

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button