रुड़की से हरिद्वार को जोड़ने वाला सोलानी पुल कमजोर हो गया है। जिसके चलते प्रशासन ने पुल पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। बता दें पुल कमजोर होने के चलते प्रशासन ने ये कदम उठाया है।
हरिद्वार को जोड़ने वाला सोलानी पुल कमजोर
स्थानीय लोगों ने बताया कि बड़े वाहनों के गुज़रने से पुल हिलने लगा था। जिसकी जानकारी प्रशासन को दी गई है। ऐसे में ऐहतियात के लिए पुल से बड़े वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है।
भारी वाहनों की आवाजाही पर लगाई रोक
वहीं पुल पर तैनात ट्रैफिक पुलिस हरिद्वार, ऋषिकेश से दिल्ली मेरठ, मुज़फ्फरनगर जा रहे वाहनों को नए हाईवे से भेज रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अचानक हुए रुट डाइवर्ट से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।