
अपर सचिव मुख्यमंत्री एवं महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने सोमवार देर शाम जीएमवीएन उत्तरकाशी में पत्रकारों के साथ प्रेस वार्ता की। जिसमें उन्होंने देवभूमि रजत उत्सव और पत्रकार हितों से जुड़े अहम मुद्दों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य ने अपने 25 साल पूर्ण कर लिए हैं और यह अवसर राज्य के इतिहास, संस्कृति और राज्य आंदोलन की विरासत को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का है।
बच्चों तक पहुंचाई जा रही सरकार की योजनाओं और नीतियों की जानकारी
महानिदेशक ने बताया कि उत्तराखंड राज्य आंदोलन और उसमें शहीद हुए आंदोलनकारियों की गाथा से बच्चों और युवाओं को जोड़ने के लिए रजत उत्सव के तहत विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। स्कूलों के छात्र-छात्राओं को निबंध लेखन, चित्रकला और भाषण प्रतियोगिताओं के माध्यम से राज्य आंदोलन की पृष्ठभूमि, संघर्ष और महत्व से परिचित कराया जा रहा है। इसके साथ ही प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और नीतियों की जानकारी भी बच्चों तक पहुंचाई जा रही है, ताकि वे राज्य की विकास यात्रा को समझ सकें।
जल्द लागू होगी सोशल मीडिया नियमावली
प्रेस वार्ता में महानिदेशक ने यह भी स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया नियमावली को जल्द ही उत्तराखंड में लागू किया जाएगा। यह नियमावली पहले से उत्तर प्रदेश और राजस्थान में प्रभावी है। इसके लागू होने से सोशल मीडिया पर सक्रिय पत्रकारों और कंटेंट क्रिएटर्स को स्पष्ट दिशा-निर्देश मिलेंगे और उनके अधिकारों का संरक्षण सुनिश्चित होगा। साथ ही, प्रेस मान्यता को तहसील स्तर तक देने की दिशा में भी नियमावली अंतिम चरण में है, जिससे दूरस्थ और ग्रामीण क्षेत्रों के पत्रकारों को लाभ मिलेगा।
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड से बड़ी खबर : इस अधिकारी पर गिरी गाज, सरकार के लिए खड़ी कर दी थी मुश्किल