Assembly ElectionsBig News

उत्तराखंड: BJP पर बरसे हरक, बोले-टिकट मांगना गलत नहीं, कांग्रेस के लिए करेंगे काम

cm pushkar singh dhami

देहरादून: हरक सिंह रावत को भाजपा ने पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। हरक सिंह रावत ने पार्टी के फैसले पर पलटवार करते हुए कहा कि उनसे बात किए बगैर यह फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि टिकट मांगना क्या गलत है? कौन पिता नहीं होगा, जो यह नहीं चाहेगा कि उनके बच्चे आगे बढ़ें? उन्होंने कहा कि अब वो कांग्रेस को जिताने के लिए काम करेंगे।

हरक सिंह रावत ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में पिछले पांच सालों में कोई काम नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि राज्य में रोजगार नहीं मिला है। भाजपा के फैसले को विनाश कोले, विपरीत बुद्धी वाला फैसला बताया है। हरक सिंह रावत अपनी बहू के लिए लैंसडौन से टिकट मांग रहे थे। साथ ही अपने लिए भी चार विकल्प बताए थे।

भाजपा को उनका यह फॉर्मूला पसंद नहीं आया और हरक को पार्टी से 6 साल के लिए बाहर का रास्ता दिखा दिया। वहीं, सीएम धामी ने भी उनको कैबिनेट से बाहर कर दिया। अब कहा जा रहा है कि आज 12 बजे हरक सिंह रावत कांग्रेस का दामन थाम लेंगे। हालांकि, हरक चुनाव लड़ेंगे या नहीं फिलहाल यह साफ नहीं है। लेकिन, उनकी बहू को कांग्रेस से टिकट मिलना लगभगत तय है।

Back to top button