Smriti Mandhana Unfollow Palash Muchha on instagram: 23 नवंबर को स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल कि शादी होनी थी। जिसे टाल दिया गया था। कारण था क्रिकेटर स्मृति के पिता की अचानक तबियत खराब होना। जिसके बाद स्मृति ने इंस्टाग्राम पर शादी से जुड़े पोस्ट डिलीट कर दिए। जिसके बाद से ये चर्चाए शुरू हो गई कि आखिर ऐसा क्यों हुआ? अब खबर आ रही है कि स्मृति ने पलाश को इंस्टाग्राम से अनफॉलो भी कर दिया है। चलिए जानते है सोशल मीडिया पर किए जा रहे इस दावे का सच।
स्मृति मंधाना की शादी टली
भारतीय क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। जिसके बाद दोनों ने शादी करने की सोची। धूम-धाम से सभी फंक्शन मनाए गए। काफी दिनों से शादी सुर्खियों में थी। शादी से एक दिन पहले यानी 22 नवंबर को संगीत समारोह में स्मृति और पलाश ने एक साथ डॉस भी किया।
ये भी पढ़ें:- क्या स्मृति मंधाना को धोखा दे रहे थे पलाश मुच्छल ?, चीटिंग की चैट्स सोशल मीडिया पर हुई वायरल! smriti mandhana
स्मृति मंधाना ने Instagram पर मंगेतर पलाश मुच्छल को किया अनफॉलो? Smriti Mandhana Unfollow Palash Muchha on instagram
जिसके बाद 23 नवंबर की सुबह अचानक खबर आई की शादी टल गई है। पिता की तबियत खराब होने की वजह से शादी को पोस्टपोन कर दिया गया। लेकिन जब स्मृति ने इंस्टा से शादी के पोस्ट डिलीट किए तो एक दम से सोशल मीडिया पर रुमर्स की बौछार आ गई। चर्चाए होने लगी कि आखिर क्रिकेटर ने ऐसा क्यों किया?
ये भी पढ़ें:- “फूट-फूटकर रोया, एडमिट कराना पड़ा”, पलाश मुच्छल की मां ने बताया बेटे का हाल – Palash Muchhal Health Update
क्या सच में स्मृति मंधाना ने पलाश को किया अनफॉलो? जानें
इसी के बाद सोशल मीडिया पर ये दावा किया जा रहा है कि स्मृति ने इंस्टाग्राम पर मंगेतर पलाश मुच्छल को अनफॉलो कर दिया। बाकायदा एक स्क्रीनशॉट भी वायरल हो रहा है। जिसमें दिखाया गया कि स्मृति अब अपने मंगेतर को फॉलो नहीं कर रही। हालांकि पडताल करने पर हमने पाया कि ऐसा कुछ नहीं है। इन दावो पर बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है। अभी भी स्मृति की फॉलोइंग लिस्ट में पलाश मुच्छल हैं।



