भारतीय शेयर मार्केट में आज कारोबार की धीमी शुरुआत हुई। दोनों सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी में आज शुरुआती कारोबार में ज्यादा हलचल नहीं हुई। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 111.85 अंक गिरकर 81.809.44 अंक और निफ्टी 39.2 अंक फिसलकर 25,001.90 अंक पर पहुंच गया। एशियाई बाजारों में कमजोर रूख के बीच आज शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजारों में गिरावट आई।
मुख्य बिंदु
इन शेयर्स में फायदा
BPCL, Power Grid Corp, Tata Steel, JSW steel और Nestle India एनएसई निफ्टी 50 इंडेक्स पर सबसे ज्यादा फायदा करने वाले शेयर्स रहे।
इन शेयर्स में नुकसान
वही LTIMindtree, Induslnd bank, HDFC BANK, Tech Mahindra और Axis Bank शेयर्स नुकसान में कारोबार करते दिखे।