राजधानी देहरादून में हादसों का सिलसिला थमने का नहीं ले रहा है. बुधवार देर रात आशारोड़ी चेक पोस्ट पर भयंकर सड़क हादसा हो गया. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन लोगो गंभीर घायल बताए जा रहे हैं.
आशारोड़ी में एक दूसरे से टकराई छह गाड़ियां
हादसा बुधवार रात का है. बताया जा रहा है चेकिंग के लिए सेल टैक्स कर्मचारियों और पीआरडी के जवानों ने एक यूटिलिटी वाहन को रोका था. इसके बाद पीछे से एक कार ने ब्रेक लगाए और उसके पीछे आ रहे कंटेनर के ब्रेक नहीं लगे और दाई तरफ जाकर उसने यूटिलिटी को टक्कर मार दी. इस दौरान एक-दूसरे से टकराकर छह गाडि़यां पलट गईं.
हादसे में एक व्यक्ति की मौत
हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. घायलों में दो सेल्स टैक्स अधिकारी हैं. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.