सेलाकुई में राजकीय पॉलिटैक्निक जस्सोवाला की लिफ्ट में तकनिकी खराबी आने से छह छात्र लिफ्ट में फंस गए। छात्रों के लिफ्ट के अंदर फंसने से कॉलेज में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
पॉलिटैक्निक कॉलेज की लिफ्ट में फंसे छात्र
पुलिस द्वारा दी जानकारी के मुताबिक सोमवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि राजकीय पॉलिटेक्निक जस्सोवाला भवन की लिफ्ट में संस्थान के कुछ छात्र काफी देर से फंसे हुए हैं। जो अत्यधिक घबराये हुए हैं और खुली हवा न मिलने पर उनके मूर्छित होने की संभावना है। सूचना का संज्ञान लेते ही पुलिस की टीम और अग्निशमन विभाग सेलाकुई तत्काल मौके पर पहुंची।
पुलिस ने ऐसे बचाई जान
पुलिस ने लिफ्ट में फंसे छात्रो को निकालने के लिए मैकेनिको की सहायता से लिफ्ट के दरवाजों और छत को काटा गया। जिसके बाद लिफ्ट में फंसे 6 छात्रों को घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। फिलहाल सभी लिफ्ट में फंसे छात्र पूरी तरह से स्वस्थ बताए जा रहे हैं।