Singham Again: अजय देवगन (Ajay Devgn) की अपकमिंग फिल्म ‘सिंघम अगेन'(Singham Again)का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार हैं। मल्टी स्टारर इस फिल्म से कई सेलेब्स के फर्स्ट लुक रिवील किए जा चुके है। ऐसे में फैंस अजय के लुक का इंतज़ार कर रहे थे। ऐसे में मेकर्स ने फिल्म से अजय देवगन का लुक फैंस के साथ शेयर कर दिया है।
रोहित ने शेयर किया अजय देवगन का लुक
सिंघम अगेन को डायरेक्ट कर रहे रहे रोहित शेट्टी ने सोशल मीडिया पर अजय देवगन का फिल्म से लुक शेयर किया है। पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा, “शेर आतंक मचाता है और जख्मी शेर तबाही। सभी का फेवरेट पुलिसवाला। बाजीराव सिंघम वापस आ गया है। सिंघम अगेन।”
इस दिन रिलीज होगी Singham Again
15 अगस्त 2024 को अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। फिल्म का अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 से क्लैश हो सकता है। अगर ऐसा हुआ तो दोनों ही फिल्मों की कमाई पर फर्क पड़ सकता है । एक-दूसरे पर दोनो फिल्में भारी पड़ने वाली हैं।