
देहरादून : 20 दिसंबर को बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सहस्रबुद्धे देहरादून के दौरे पर रहेंगे। देहरादून दौरे के दौरान विनय सहस्रबुद्धे प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए कार्यकर्ताओं विधायकों का नब्ज टटोलेंगे। माना जा रहा हैं कि 25 दिसंबर तक प्रदेश अध्यक्ष को घोषणा कर दी जाएगी।
बीजेपी मीडिया प्रमुख देवेन्द्र भसीन ने जानकारी देते हुए बताया कि शिवराज सिंह चौहान और अर्जुन राम मेघवाल का देहरादून दौरा रद्द हो गया है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के मद्देनजर बीजेपी के दोनों दिग्गज नेता चुनाव पर्यवेक्षक के तौर पर प्रदेश बीजेपी नेताओं के नब्ज टटोलने आ रहे थे लेकिन अब उनकी जगह बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सहस्रबुद्धे देहरादून दौरे पर आएंगे.
https://youtu.be/ec51mkNxCyg