9Os के समय की बेहतरीन अदाकाराओं में से एक शिल्पा शेट्टी आज कल अपनी फिल्म ‘सुखी’ के लिए खबरों में बनी हुई है। अभिनेत्री जल्द ही फैमिली एंटरटेनर और ड्रामा से भरपूर फिल्म में नज़र आने वाली है। इस फिल्म में वो मिडिल क्लास हाउसवाइफ की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगी। ऐसे में इस फिल्म में उनके किरदार का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है।
फिल्म का पोस्टर हुआ जारी
मेकर्स ने फिल्म का पहला पोस्टर जारी कर दिया है। इस पोस्टर में शिल्पा का लुक काफी सादगी भरा है। पोस्टर से उनका फिल्म में लुक रिवील किया गया है। पोस्टर में अभिनेत्री ने पिंक कुरता पहना हुआ है।
साथ ही चेहरे पर एक बड़ी सी स्माइल नज़र आ रही है। पोस्टर ने फिल्म की रिलीज़ डेट का भी खुलासा हुआ है। ये फिल्म 22 सितम्बर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
फिल्म की स्टारकास्ट
अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से शिल्पा शेट्टी ने फिल्म का पोस्टर फैंस के लिए शेयर किया। सोनल जोशी इस फिल्म से बतौर डायरेक्टर इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही है। फिल्म में शिल्पा के अलावा सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कुशा कपिला, पवलीन गुजराल, दिलनाज ईरानी, अमित साध और चैतन्य चौधरी भी अभिनय करते दिखाई देंगे।
सुखी के रोल में दिखाई देंगी शिल्पा
बता दें की फिल्म की कहानी काफी दिलचस्प है। इस फिल्म की कहानी एक मिडिल क्लास हाउसवाइफ पर आधारित है। जो अपनी पहचान भूल चुकी है। खप्रीत कालरा उर्फ ‘सुखी के रोल में शिल्पा दिखाई देंगी।
सुखी एक 38 वर्षीय पंजाबी हाउसवाइफ है जो स्कूल के रीयूनियन का हिस्सा बनने के लिए दिल्ली जाती है। ये हर एक हाउसवाइफ की कहानी को दर्शाती है। जो घर के कामों और जिम्मेदारियों को संभालते हुए खुद की पहचान भूल गई है।
1993 में रखा इंडस्ट्री में कदम
बता दें की अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने शाहरुख़ खान की फिल्म से इंडस्ट्री में कदम रखा। साल 1993 में उन्होंने ‘बाजीगर’ से अपने करियर की शुरुअस्त की थी। जिसके बाद अभिनेत्री ने काई साड़ी फिल्मों में अभिनय कर लोगों का दिल जीता। अभिनेत्री को आखिरी बार बड़े पर्दें पर फिल्म ‘निकम्मा’ में देखा गया था।