बांग्लादेश में भीषण आगजनी और हिंसा के बीच हालात बेहद खराब है। इस बीच बड़ी खबर सामने आई है कि बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक वो इस्तीफा देने के बाद सेना के विशेष हेलीकॉप्टर से भारत के लिए रवाना हो गई हैं। वहीं खराब हालातों के बीच सेना चीफ जनरल वकार-उज-जमान देश को संबोधित करने वाले हैं। बता दें कि रविवार को बांग्लादेश में हुई हिंसा में करीब 100 लोग मारे गए हैं।
विमान सेवा सस्पेंड
बांग्लादेश को जोड़ने वाली रेल सेवाओं को रद्द करने के बाद अब ढाका के लिए हवाई सेवा भी सस्पेंड कर दी है। एयर इंडिया ने ढाका में विमान सेवा सस्पेंड कर दी है। इस तरह बांग्लादेश का संपर्क हवाई मार्ग से कट गया है।
BSF ने जारी किया अलर्ट
बांग्लादेश में जारी राजनीतिक संकट, प्रदर्शन और हिंसा पर भारत सरकार की लगातार नजर है। जानकारी के मुताबिक, भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर हालात पर नजर बनाए हुए हैं। बांग्लादेश के हालात को देखते हुए सीमा सुरक्षा बल यानी बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश सीमा के क्षेत्रों पर हाई अलर्ट जारी कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, फील्ज कमांडर को निर्देश दिया गया है कि वह सभी कर्मियों को सीमा पर ड्यूटी पर तुरंत तैनात करें।
गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पहुंची हसीना
गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पर शेख हसीना पहुंच चुकी है।
नोबेल पुरुस्कार विजेता प्रोफेसर मोहम्मद यूनिस बन सकते हैं PM
मीडिया रिपोर्ट में मिली जानकारी के मुताबिक नोबेल पुरुस्कार विजेता प्रोफेसर मोहम्मद यूनिस बांग्लादेश के नए पीएम बन सकते हैं। उनके नाम को लेकर सहमति बनती दिख रही है।
दिल्ली जा सकती है शेख हसीना
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शेख हसीना दिल्ली रवाना हो सकती है। उनका विमान अभी भारत में झारखंड के धनबाद के आसमान पर उड़ रहा है। उनके फ्लाइट की लाइल ट्रैकिंग सामने आई है। माना जा रहा है कि दिल्ली या किसी अन्य स्थान पर वो जा सकती है, कोलकाता की संभावना नहीं है।
हम अंतरिम सरकार बनाएंगे- सेना प्रमुख
बांग्लादेश की सेना के प्रमुख जनरल वकार-उज-जमान ने देश में उपजी राजनीतिक परिस्थितियों के बीच आज ढाका में पीसा कर ऐलान किया कि हम अंतरिम सरकार बनाएंगे। अंतरिम सरकार बनाकर देश को चलाएंगे। उन्होनें लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग शांति के लिए प्रयास करें। बांग्लादेश की सेना पर भरोसा रखें।
आरक्षण के खिलाफ हालात खराब
बताया जा रहा है कि आरक्षण के खिलाफ शुरु हुए बांग्लादेश का प्रदर्शन अपने चरम पर पहुंच गया है और स्थिति तख्ता पलट तक पहुंच गई है। पिछले महीने शुरु हुए इन प्रदर्शनों में अब तक करीब 300 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं मीरपुर से छात्रों के साथ हजारों लोगों ने आज सोमवार 5 अगस्त को ढाका के लिए मार्च शुरु किया और देखते ही देखते हालात बिगड़ गए। प्रदर्शनकारियों ने राजधानी ढाका में प्रधानमंत्री आवास पर कब्जा कर लिया है। पीएम शेख हसीना ने अपनी बहन के साथ देश छोड़ दिया है और शेख हसीना ने अपने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है।