Big NewsDehradun

उत्तराखंड में बर्बरता की हदें पार! पत्नी के प्राइवेट पार्ट में घुसाई नुकीली चीज, ऐसी दरिंदगी सुन उड़ जाएंगे होश

राजधानी देहरादून से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. पति ने अपनी पत्नी के प्राइवेट पार्ट में नुकीली चीज घुसा दी. जिससे महिला की आतों में गंभीर चोट आ गई. घटना 31 मार्च की बताई जा रही है. पुलिस ने महिला की बहन की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

पत्नी के प्राइवेट पार्ट में घुसाई नुकीली चीज

घटना देहरादून के पटेलनगर क्षेत्र की है. मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता की बहन ने पुलिस को बताया कि उसके जीजा और बहन के बीच अक्सर लड़ाई झगड़े होते हैं. घटना की रात महिला अपने बच्चों के साथ घर में सो रही थी. रात में करीब तीन बजे उसकी 11 साल की भांजी का फोन आया. भांजी ने बताया कि जब उसकी आंख खुली तो उसने देखा कि उसकी मां दर्द से कराह रही है और निचले हिस्से से काफी खून भी बह रहा है और उसके पिता घर से गायब थे.

कोल्ड्रिंग में नशीला पदार्थ मिलकर दिया हैवानियत को अंजाम

पीड़िता को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. बताया जा रहा है कि महिला की आंतों में गंभीर चोट आई है. फिलहाल महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पीड़िता की 11 साल की बेटी ने अपनी मौसी को घटना की जानकारी दी थी. पुलिस ने पीड़िता की बहन की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पीड़िता की बेटी ने बताया कि उसके पिता ने घटना वाले दिन घर में सभी को कोल्ड्रिंक दी थी, लेकिन खुद नहीं पी. उसमें नशीला पदार्थ मिला था. जिसके बाद दरिंदे ने हैवानियत को अंजाम दिया.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button