भारतीय शेयर बाजार में आज भारी गिरावट दर्ज की गई है। दोनों प्रमुख सूचकांक आज बाजार बंद होने के समय लाल रंग के निशान पर कारोबार करते दिखे। बीएसई सेंसेक्स 930 पॉइंट ढह गया जबकि निफ्टी में 309 अंकों की गिरावट दर्ज की गई।
इतने नुकसान पर रहे सेंसेक्स और निफ्टी
सेंसेक्स 930.55 अंक टूटकर 80,220.72 अंक पर, निफ्टी 309 अंक के नुकसान से 24,472.10 अंक पर रह गया। इतनी बड़ी गिरावट के साथ ही शेयर बाजार में निवेशकों को मायूसी हाथ लगी है और कुल 9 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। कारोबारियों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी और वैश्विक बाजारों में नरमी से घरेलू बाजार प्रभावित हुआ। इसके अलावा, कंपनियों के कमजोर तिमाही नतीजों से भी धारणा प्रभावित हुई।
इन शेयरों में आई भारी गिरावट
सेंसेक्स के तीस शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारतीय स्टेट बैंक, पावर ग्रिड, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, लार्सन एंड टुब्रो, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस और रिलायंस में प्रमुख रुप से गिरावट आई। वहीं इसके उलट आईसीआईसी बैंक, नेस्ले और इन्फोसिस के शेयर लाभ में रहे।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 2,261.83 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे। वहीं घरेलू निवेशकों ने 3,225.91 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।