राजधानी समेत पूरे प्रदेश में बीती रात से भारी बारिश हो रही है। दून में बारिश का कहर देखने को मिला है। यहां पर शांति विहार व सपेरा बस्ती में भारी बारिश के चलते चार मकानें और चार दुकानें धवस्त हो गई हैं।
शांति विहार व सपेरा बस्ती में बारिश ने मचाई तबाही
कल रात से राजधानी दून में भारी बारिश के चलते चार दुकानें और चार मकान तबाह हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार देर रात भारी बारिश के चलते रायपुर क्षेत्र स्थित शांति विहार और सपेरा बस्ती के बीच बहने वाला नाला ऊफान पर आ गया। जिस से यहां चार मकान और चार दुकानें ध्वस्त हो गई।
सभी को सुरक्षित किया रेस्क्यू
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इन मकानों में रह रहे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। जिसके बाद पुलिस ने नाले के ऊफान के कम होते ही मलबे को हटाया। इस नाले के आसपास रहने वाले सभी लोगों को पुलिस ने घरों से हटाते हुए सुरक्षित जगह पहुंचा दिया है।
आज भी प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट
देर रात से प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है। जिसके चलते नदी-नाले उफान पर हैं। प्रदेश में आज भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है। कुमाऊं मंडल के सभी जिलों में आज भारी से भारी बारिश की चेतावनी है। कुमाऊं में बारिश के लिए मौसम विभाग द्वारा ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।