बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन-आर माधवन की हॉरर फिल्म ‘शैतान'(Shaitaan) इस हफ्ते ओटीटी पर दस्तर देने वाली है। ये फिल्म गुजराती मूवी वश का रीमेक हैं। ऐसे में अगर आप इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए। तो अब आप इस मूवी का मजा ओटीटी प्लेटफॉम(Shaitaan OTT Release) में ले सकते है। चलिए जानते है कि फिल्म कब और कहां रिलीज होने वाली है।
Shaitaan की ये है कहानी
फिल्म की स्टोरी में अजय देवगन का खुशहाल परिवार दिखाया गया है। जिसमें एक अजान इंसान आर माधवन के आ जाने से भूचाल आ जाता है। शैतानी ताकतों से अजय की बेटी को आर माधवन अपने काबू में करने में सफल हो जाता है। ऐसे में इस फिल्म में अजय कैसे अपनी बेटी को शेतानी ताकत से बचाते है, ये दिखाया गया है।
Shaitaan बॉक्स ऑफिस पर रही हिट
8 मार्च को ‘शैतान’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। अजय, माधवन के साथ इस फिल्म में ज्योतिका भी मुख्य भूमिका में हैं। मूवी को दर्शकों को काफी प्यार मिला। कई दिनों तक फिल्म बॉक्स ऑफिस बनी रही। शेतान ने टोटल 150 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
कब और कहां देखे फिल्म? (Shaitaan OTT Release)
विकास बहल के निर्देशन में बनी सुपरनैचुरल थ्रिलर ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर चार मई को दस्तक देगी। ऐसे में अब आप सिनेमाघरों के बाद इस फिल्म का मजा ओटीटी प्लेटफॉम में ले सकते हैं।