
हाल ही में बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान दिल्ली में एक वेडिंग में शामिल हुई। जहां से उनकी कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल भी हुई। स्टेज पर वो डांस करते नजर आए। इसी बीच बाइड ने उनसे कुछ ऐसी डिमांड कर दी जिसको सुनकर शाहरुख भी चौंक गए। ब्राइड ने उन्हें ‘बोलो जुबां केसरी’ टैगलाइन बोलने को कहा।
शादी में Shahrukh khan से ब्राइड ने कर दी ऐसी डिमांड
दरअसल शाहरुख खान दिल्ली की एक हाई प्रोफाइल शादी में शामिल हुए। जहां उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस भी दी। उनके डांस के कई वीडियो वायरल हुए। इसी बीच ब्राइड ने उनसे जुबां केसरी की टैगलाइन बोलने की डिमांड रख दी।
इस पर शाहरुख खान तो पहले चौंक गए। जिसके बाद उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, “एक बार बिजनेस वालों के साथ बिजनेस कर लो जान नहीं छोड़ते हैं। गुटखा वाले भी नहीं यार। हर बार जब करता हूं तो पैसे लेता हूं। डार्लिंग पापा को कह देना तुम।”
Shahrukh khan भी रह गए हैरान
आगे शाहरुख कहते है, “अच्छी बात करते हैं। मैं यहां थोड़ी ना जुबां केसरी करूंगा। अरे नहीं, बैन हो तुकी हैं ये चीजें। खराब हो जाएंगी। बिल्कुल भी गलत बातें मत करो। मुझे भी बैन करवाओगी। मेरी फैन हो या विमल की फैन हो तुम।” शाहरुख की ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। जिसमें लोग अपने-अपने रिएक्शन दे रहे हैं।