
Jawan Box Office Collection Day 4: शाहरुख खान, विजय सेतुपति और नयनतारा की फिल्म ‘Jawan’ बॉक्स ऑफिस पर कमल दिखा रही है। पहले दिन से ही लोगों के बीच फिल्म का क्रेज दिखाई दे रहा है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर भी शानदार कमाई की थी। एटली के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है। फिल्म ने चौथे दिन सबसे ज्यादा कमाई की है। देशभर में 300 करोड़ के आकड़ें से बस थोड़ी ही दूर है जवान।

जवान का कलेक्शन (Jawan Box Office Collection Day 4)
शाहरुख़ खान का क्रेज आप बॉक्स ऑफिस पर देख ही सकते है। फिल्म का कलेक्शन इतिहास रच रहा है। अभिनेता की लास्ट फिल्म भी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। जवान ने कलेक्शन के मामलें में उसे भी पीछे छोड़ दिया। फिल्म का हर एक शो हाउसफुल है।
ऐसे में चौथे दिन के लिए एडवांस बुकिंग भी शानदार रही थी। ऐसे में संडे को फिल्म ने टोटल 81 करोड़ की कमाई की है। जिसमें 72 करोड़ हिंदी भाषा से कमाए है।
चौथे दिन Jawan की एडवांस बुकिंग
फिल्म की एडवांस बुकिंग की बात करें तो चौथे दिन फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही 44.5 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था। हिंदी भाषा में फिल्म ने 39.9 करोड़ के टिकट बेचे। तो वहीं तमिल और तेलुगु में 1.85 करोड़ और 1.05 करोड़ के टिकट बुक हुए। ऐसे में चौथे दिन फिल्म ने करीब 45 करोड़ की कमाई एडवांस बुकिंग में ही कर ली थी।

Jawan ने कमाए इतने करोड़
- पहले दिन – 75 करोड़
- दूसरे दिन – 53.23 करोड़
- तीसरे दिन – 77.83 करोड़
- चौथे दिन – 81 करोड़
फिल्म का टोटल कलेक्शन
फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देशभर में चार दिन में फिल्म का टोटल कलेक्शन 287 करोड़ हो गया है। फिल्म जल्द ही 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर देगी। फिल्म के कलेक्टोन में ऐसे ही बढ़ोतरी होती रही तो फिल्म हफ्ते भर में ही 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर देगी।