Jawan Box Office Day 1: किंग खान यानी की शाह रुख खान ने बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू चला ही दिया। फिल्म Jawan ने बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे पर ही धमाल मचा दिया। जवान फिल्म ने एडवांस बुकिंग में काफी टिकट बेचे। अनुमान लगाया जा रहा था की फिल्म कई रिकार्ड्स तोड़ने वाली है।
ऐसे में अब ओपनिंग डे के आकड़ें सामने आए है तो ये बात बिलकुल सच साबित हुई। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ दिए है। फिल्म पहले दिन हिंदी फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
Shahrukh khan की जवान ने लगाई ऊंची छलांग
शाहरुख़ खान, नयनतारा और विजय सेतुपति स्टारर इस फिल्म ने कमाई के मामलें में पठान को भी पीछे छोड़ दिया। बता दें की पठान इस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म थी। जिसनें पहले दिन 57 करोड़ की कमाई की थी। ये शाहरुख़ खान की सबसे बड़ी ओपनिंग थी। ऐसे में अब जवान ने इससे भी ऊंची छलांग लगा ली है।
Jawan Box Office Day 1 collection
Shahrukh Khan की फिल्म के पहले दिन दिन के आकड़ें धमाकेदार है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म ने देशभर में 75 करोड़ की कमाई कर डाली। फिल्म ने हिंदी भाषा में 65 करोड़ का कलेक्शन किया है।
तो वहीं तेलुगु और तमिल में पांच पांच करोड़ का कलेक्शन किया है। जवान फिल्म शाहरुख़ खान के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग बन गई है। साथ ही हिंदी फिल्मों में भी पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी बन गई है।
Jawan की स्टार कास्ट
साउथ के बेहतरीन एक्शन डायरेक्टर एटली कुमार ने जवान(Jawan) का निर्देशन ने किया है। तो वहीं रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने फिल्म को प्रड्यूस किया है। फिल्म में शाहरुख खान, विजय सेतुपति, नयनतारा मुख्य भूमिका में है।
इसके अलावा प्रियामणि, सुनील ग्रोवर, रिद्धि डोगरा और सान्या मल्होत्रा भी फिल्म में अभिनय करते दिखाई देंगे। दीपिका पादुकोण का इस फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस है।