Uttarakhandhighlight

उत्तराखंड में गर्मी की भीषण मार, पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश के आसार, मैदानी इलाकों में धूलभरी आंधी की चेतावनी

उत्तराखंड में पारा मैदान से लेकर पहाड़ तक बढ़ने लगा है। पिछले पांच दिनों से चटख धूप पसीने छूटा रही है। पारे में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है। हालांकि कुछ पहाड़ी इलाकों में बादल छाने के साथ साथ हल्की बारिश की भी संभावना है। वहीं मैदानी इलाकों में धूलभरी आंधी चलने की चेतावनी है।

17 और 18 अप्रैल को हल्की बारिश के आसार

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले कुछ दिनों से मैदानी क्षेत्रों में पारा सामान्य से तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक अधिक बना रह सकता है। जबकि पर्वतीय क्षेत्रों में 17 और 18 अप्रैल को कहीं- कहीं हल्की बारिश की संभावना है तो मैदानी इलाकों में कहीं- कहीं गर्म हवाएं भी परेशान कर सकती है।

पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार 17 और 18 अप्रैल को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर जनपद में हल्की बारिश के आसार है।

मैदानी इलाकों में आंधी की चेतावनी

मैदानी क्षेत्रों में पिछले पांच दिन से चटख गर्मी ने बेहाल कर दिया है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार मैदानों में धूलभरी आंधी चलने की संभावना है। मैदानी क्षेत्रों में पारा सामान्य से तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक अधिक बना रह सकता है। बता दें मैदानी क्षेत्रों में पारा 36 डिग्री सेल्सियस से अधिक पहुँच गया है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button