Nationalhighlight

Semicon India 2025: आत्मनिर्भर भारत!, पहली मेड इन इंडिया चिप हुई लॉन्च, पीएम मोदी को की गई गिफ्ट

First Made in India Chip: भारत ने सेमिकंडक्टर क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम उठाया है। स्पेस मिशन के लिए बना पहली मेड इन इंडिया 32-बिट माइक्रोप्रोसेसर “विक्रम” (Vikram 32-bit processor)लॉन्च किया गया है। इस चिप को सेमिकॉन इंडिया 2025 (Semicon India 2025) सम्मेलन में पेश किया गया। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पीएम मोदी को ये प्रोसेसर भेंट किया। इसके साथ ही चार स्वीकृत प्रोजेक्ट्स की टेस्ट चिप्स भी पेश की गई।

Semicon India 2025: पहली मेड इन इंडिया चिप हुई लॉन्च

ISRO के सेमिकंडक्टर लैबोरेटरी में ये प्रोसेसर तैयार किया गया है। ये प्रोसेसर अंतरिक्ष यान और लॉन्च व्हीकल की कठोर परिस्थितियों में मदद करेगी। केंद्रीय मंत्री वैष्णव की माने तो भारत के लिए ये उपलब्धि बड़ी सफलता है। देश विदेशी चिप्स पर निर्भरता पर काम कर रहा है। तकनीकी आत्मनिर्भरता की ओर ये पहला बड़ा कदम माना जा रहा है।

https://twitter.com/AshwiniVaishnaw/status/1962768064703012959

पीएम मोदी को की गई गिफ्ट

आगे केंद्रीय मंत्री ने बताया कि पांच सेमिकंडक्टर यूनिट्स का निर्माण कार्य जारी है। जिसमें से एक पायलट लाइन पूरा हो गया है। आने वाले महीनों में दो और यूनिट्स उत्पादन शुरु की जाएगी। इसके साथ ही पांच नई यूनिट्स की डिजाइन की प्रक्रिया जारी है। चिप मैन्युफैक्चरिंग के लिए भारत में सभी वैश्विक साझेदार मौजूद हैं। वैष्णव ने कहा कि आज पहला ‘मेड-इन-इंडिया’ चिप पीएम मोदी को भेंट किया गया है।

Uma Kothari

उत्तराखंड की डिजिटल मीडिया से जुड़ी युवा पत्रकार उमा कोठारी इस समय खबर उत्तराखंड.कॉम के साथ काम कर रही हैं। उमा अलग-अलग बीट पर खबरें लिखती हैं, जिनमें देश-दुनिया की राजनीतिक गतिविधियों की अहम खबरें, मनोरंजन, खेल और ट्रेंड से जुड़ी अपडेट शामिल हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम करते हुए वे ट्रेंड और तथ्य दोनों का संतुलन बनाए रखती हैं, ताकि पाठकों तक सही और ज़रूरी जानकारी पहुंचे।
Back to top button