संवाददाता। सर्जिकल स्ट्राइक की खास रणनीति के चलते देश भर में प्रधानमंत्री की जय-जयकार होने के बीच सूबे के दो खास लोगों की भी चर्चाएं आम होने लगी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर रणनीतिक फैसले में अहम जिम्मेदारी निभाने वाले सूबे के ये दो लाल भी मोदी की खास रणनीति तैयार करने में अहम भूमिका निभाने वालों में से हैं। मोदी के पीएम बनने के साथ ही अजीत डोभाल रणनीति बनाने में माहिर रहे हैं। सूबे के दूसरे लाल नैनीताल निवासी भाष्कर खुल्बे पीएमओ में सचिव हैं। सूबे के ये दोनों लाल मोदी के आंख और कान कहे जाते हैं। PoK
में अंजाम देने के लिए चलाए गए अॉपरेशन की देखरेख राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी कर रहे थे। डोभाल बाजपेयी सरकार में भी पीएम के खास थे और अब वे मोदी के भी न सिर्फ करीबी हैं बल्कि खासे भरोसे मंद भी हैं। डोभाल
जिस तरह से ऑपरेशंस को अंजाम देते हैं वाकई उनकी ये प्रतिभा विलक्षण है। खुल्बे को 2014 में पीएमओ में नियुक्ति मिली थी। सूबे के इन दो लालों के रणनीतिक क्षमताओं की देश भर में तारिफ हो रही है। सर्जिकल हमले के बाद पूरा देश कह रहा है कि “लाली तेरे लाल की जित देखू तित लाल”।
…जित देखू तित ‘लाल’
