जम्मू-कश्मीर के पुंछ में 21 अप्रैल को सैन्य वाहन पर हुए आतंकी हमले में खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि इस हमले में शामिल 3 आतंकी पाकिस्तान से जुडे़ हुए हैं। इस हमले की जिम्मेदारी जैश समर्थित आतंकी संगठन पीपल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट (PAFF) ने ली है । उन्हें शक है कि 3 आतंकी के पाकिस्तान से तार जुड़े हो सकते हैं। बता दे कि अभी तक पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लिया है। NIA ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर सबूत जमा किए हैं।
आतंकी को खत्म करने के आदेश
कश्मीर में सेना के ट्रक पर हमला करने वाले आतंकियों की तलाश लगातार जारी है। घटना के बाद बाटा-डोरिया क्षेत्र के घने जंगल में सुरक्षा बलों ने एक बड़ा तलाशी अभियान शुरू किया है । इसमें हेलिकॉप्टर, ड्रोन और स्निफर डॉग की भी मदद ली जा रही है। खोजो और मारो अभियान के तहत आतंकी को ढूंढा जा रहा है। अगर आतंकी नजर आते है तो उन्हें सीधे खत्म करने का आदेश है।
क्या है पुंछ आतंकी मामला
बता दे कि 21 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पुंछ में आतंकियों के ग्रेनेड हमले के बाद सेना के वाहन में आग लगने से पांच जवानों की मौत हो गई और एक अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गया । इसमें जान गंवाने वाले जवान राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के थे और इलाके में आतंकवाद रोधी अभियानों के लिए तैनात किए गए थे ।
शहीद हुए जवानों की पहचान
शहीद हुए जवानों में हवलदार मंदीप सिंह, लांस नायक देबाशीश बस्वाल, लांसनायक कुलवंत सिंह, सिपाही हरकृष्ण सिंह और सिपाही सेवक सिंह शामिल थे।
बीते 2 सालों में 4 बड़े हमले
बीते दो सालों में जम्मू-कश्मीर में 4 बड़े आतंकी हमले हुए हैं । 11 अक्टूबर, 2021 को पुंछ जिले के सुरंग कोट तहसील में हुए एक आतंकी हमले में पांच भारतीय सेना के जवानों की शहादत हुई थी। 16 अक्टूबर, 2021 को पुंछ जिले में हुए आतंकी हमले में 4 जवान शहीद हुए थे। 11 अगस्त, 2022 को राजौरी के परगल इलाके में आर्मी कैंप में हुए एक आतंकी हमले में 5 जवान शहीद हुए थे, वहीं, 1 जनवरी, 2023 को राजौरी के डांगरी में हुए एक आतंकी हमले में हिंदू समुदाय के 7 लोगों को आतंकियों ने मौत के घाट उतार दिया था ।