देहरादून में कोटि ढलानी – भद्रराज में ट्रैकिंग के दौरान भटके पांच युवाओं को एसडीआरएफ ने तलाश कर लिया है। ये सभी अलग अलग इलाकों के रहने वाले बताए जा रहें हैं।
- Advertisement -
जानकारी के मुताबिक पांच लोगों का एक दल ट्रैकिंग के लिए निकला। ये दल कोटि ढलानी- भद्रराज इलाके में ट्रैकिंग के लिए निकले। इस दल को जंगल में रास्ता नहीं मिला और वो रास्ता भटक गए। इसके बाद दल ने एसडीआरएफ को सूचना दी। एसडीआऱएफ ने तत्काल मौके पर सर्च ऑपरेशन शुरु किया और दल को तलाश लिया। ये दल जंगलों में खो गया था। इसके बाद दल के सदस्यों को सकुशल वापस लाया गया।
दल में शामिल थे ये – यश चौधरी, तरुणा तोमर, सूरज सिंह, प्रवीण सिंह, अंकिता।
जनपद देहरादून में देर रात्रि थाना सहसपुर क्षेत्रान्तर्गत कोटि ढलानी-भद्रराज में ट्रेकिंग पर गए 05 लोग रास्ता भटक जाने से वही फंस गए थे। इस घटना की जानकारी पर SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा रात्रि में ही सर्च ऑपरेशन चलाकर जंगल मे से 05 लोगो को ढूंढ निकालकर सकुशल वापिस लाया गया। #SDRF pic.twitter.com/W99lCRaLss
- Advertisement -
— SDRF Uttarakhand Police (@uksdrf) November 1, 2022