DehradunBig News

डिवाइडर से टकराकर खाई में गिरकर स्कूटी सवार की मौत, दोस्तों के साथ मसूरी से लौट रहा था युवक

देहरादून से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। राजपुर क्षेत्र के अंतर्गत मसूरी से घूम कर आ रहे युवक की स्कूटी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर खाई में जा गिरी। हादसे में युवक की मौत हो गई।

खाई में गिरकर स्कूटी सवार की मौत

हादसा शनिवार रात का बताया जा रहा है। पुलिस द्वारा दी जानकारी के मुताबिक देर रात सूचना मिली कि मालसी डीयर पार्क पुलिया के पास डिवाइडर से टकराकर स्कूटी 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। सूचना पाकर पुलिस की टीम एसडीआरएफ के जवानों के साथ मौके पर पहुंचे।

दोस्तों के साथ मसूरी से लौट रहा था युवक

रेस्क्यू टीम ने युवक को कड़ी मशक्कत के बाद खाई से बाहर निकालकर एम्बुलेंस की मदद से कोरोनेशन अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक की पहचान रपतेन दर्जी (24) पुत्र सोनम पलजोर निवासी मडूवाला थाना प्रेमनगर के रूप में हुई।

जांच में जुटी पुलिस

बताया जा है युवक दोस्तों के साथ मसूरी घूमने गया था। वहां से लौटते समय मालसी डियर पार्क पुलिया के पास डिवाइडर से टकराकर खाई में जा गिरा। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रथम दृष्टिया युवक की मौत खाई में गिरने के कारण सर पर आई चोट से मृत्यु होना बताया जा रहा है। पुलिस फिलहाल दुर्घटना के कारणों की जांच में जुट गई है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button