प्रदेश में भारी बारिश का कहर जारी है। जिसे देखते हुए नैनीताल जिले में स्कूलों में एक दिन का आवकाश घोषित कर दिया गया है। जिलाधिकारी द्वारा इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं।
नैनीताल में कल भी बंद रहेंगे स्कूल
नैनीताल जिले में भारी बारिश को देखते हुए कल 11 अगस्त को स्कूलों में आवकाश घोषित कर दिया गया है। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने जिले के सभी स्कूलों में छुट्टी करने के आदेश जारी कर दिए हैं। जिले के आंगनबाड़ी सहित कक्षा एक से 12 तक सभी स्कूलों में 11 अगस्त को अवकाश रहेगा।
जिले में लगातार हो रही है बारिश
बता दें कि नैनीताल जिले में बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग द्वारा कल भी नैनीताल में भारी से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
लगातार हो रही बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। 24 घंटे में भारी बारिश के कारण नैनीताल जिले में तीन लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही कई सड़कें और मार्ग बोल्डर आने से बाधित हैं।
