UttarakhandhighlightUttarkashi

Uttarkashi news: बुधवार को भी स्कूल बंद रहेंगे, डीएम ने जारी किए आदेश

मौसम विभाग की ओर से जारी भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए उत्तरकाशी में बुधवार को भी सभी आंगनबाड़ी केंद्रों समेत कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी सरकारी, गैर सरकारी विद्यालय बंद करने का आदेश जारी कर दिया है।

Uttarkashi weather: बुधवार को भी स्कूल रहेंगे बंद

Uttarkashi के जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के बाद छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए समस्त सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 तक और आंगनबाड़ी केन्द्रों में 12 जुलाई को भी अवकाश घोषित किया है।

UTTARAKHAND

डीएम ने आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं। बता दे पूर्व में Uttarkashi जनपद में केवल 11 जुलाई तक ही अवकाश घोषित किया था जिसे बड़ा दिया गया है।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने प्रदेशभर के लिए बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा 12 जुलाई को भी बारिश का सिलसिला यूं ही जारी रहेगा। मौसम विभाग ने संवदनशील इलाकों में यात्रा न करने की अपील की है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button