Big NewsDehradun

बड़ी खबर : उत्तराखंड में खुल सकते हैं स्कूल, जल्द आदेश कर सकती है सरकार जारी

arvind pandey

देहरादून : शिक्षा मंत्री ने ऐसे संकेत दिए हैं कि उत्तराखंड में स्कूल जल्द खुल सकते हैं। जी हां बता दें कि उत्तराखंड सरकार यूपी सरकार की तरह जल्द स्कूल खोल सकती है। इसके संकेत अरविंद पांडे ने दी है। आपको बता दें कि शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने एक महत्वपूर्ण बैठक में कहा कि ज्यादा समय स्कूल बंद रहना छात्र हित में नहीं है। मंत्री के इस बयान के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि उत्तराखंड में 01 जुलाई से स्कूल खुल सकते है।

आपको बता दें कि विभागीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों ने शिक्षा मंत्री से कहा कि अब छात्र हित में उत्तराखंड के स्कूल खोल दिये जाने चाहिए। जिसका सबसे अहम कारण यह है कि अब प्रदेश में कोरोना की रफ्तार बहुत धीमी हो चुकी है। इस बैठक में यह तय हुआ कि शिक्षा मंत्री मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से वार्ता के बाद इस विषय में कोई अंतिम फैसला लेंगे। सूत्रों के अनुसार कोविड गाइडलाइन का पालन कराते हुए उत्तराखंड में स्कूल खोले जा सकते हैं जिसका आदे जल्द जारी हो सकता है।  शिक्षा मंत्री की मौजूदगी में हुई इस बैठक में शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम, डीजी-शिक्षा विनय शंकर पांडे, शिक्षा निदेशक आरके कुंवर, निदेशक एआरटी सीमा जौनसारी, एपीडी-समग्र शिक्षा अभियान डॉ. मुकुल कुमार सती, एडी मुख्यालय रामकृष्ण उनियाल, वीएस रावत, बीएस नेगी आदि मौजूद रहे।

Back to top button