शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को रविवार के दिन भी खुला रखने का आदेश जारी किया है। दरअसल कल छात्रों की पढ़ाई के लिए नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात को सुनने के लिए रविवार के दिन भी बच्चों को स्कूल बुलाया जाएगा।
रविवार को स्कूल खोलने के लिए निर्देश जारी
पीएम नरेंद्र मोदी की मन की बात का कल 100 वां संस्करण है। जिसे सुनने के लिए पूरे देश भर में केंद्र सरकार से लेकर राज्यों में प्रदेश सरकार ने दिशा निर्देश जारी किए है। प्रदेश के सभी स्कूलों में भी मन की बात कार्यक्रम को सुना जाए इसको लेकर आदेश जारी किया गया है।
जिसके तहत 30 अप्रैल यानी कि कल 11:00 बजे से प्रदेश के सभी स्कूलों में मन की बात कार्यक्रम को सुना जाएगा। इसके साथ ही यह भी निर्देश जारी किए गए हैं कि मन की बात कार्यक्रम को सुनने के दौरान स्कूलों से फोटो खिंचवाकर राज्य स्तर पर भेजनी होंगी।
सीएम सहित भाजपा नेताओं को सौंपी जिम्मेदारी
वहीं भाजपा संगठन भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के 100 वां संस्करण को खास बनाने की तैयारी में है। पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से लेकर कैबिनेट मंत्री, लोकसभा संसद, राज्यसभा संसद और विधायकों को पीएम मोदी का कार्यक्रम मन की बात प्रदेश भर में अलग-अलग जगहों पर जाकर जनता के बीच में सुनने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इनपुट- मनीष डंगवाल