Big NewsChampawat

स्कूल जा रही छात्रा के अपहरण के बाद छेड़खानी, बदहवास हालत में घर पहुंची, पुलिस मामले की जांच में जुटी

लोहाघाट में दिनदहाड़े स्कूल जा रही छात्रा के साथ कुछ बदमाशों द्वारा नशीला पदार्थ सुंघाकर उसके साथ अपहरण और छेड़खानी करने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है। दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। प

स्कूल जा रही छात्रा के अपहरण के बाद छेड़खानी

मिली जानकारी के मुताबिक लोहाघाट में एक छात्रा सुबह स्कूल जाने के लिए निकली थी। रास्ते में कुछ लोगों ने उसका अपहरण कर उसके साथ छेड़खानी की। परिजनों ने पुलिस को बताया कि सुबह उनकी बेटी स्कूल जाने के लिए निकली थी। लेकिन वो स्कूल नहीं पहुंची। जब वो स्कूल नहीं पहुंची तो स्कूल प्रबंधन ने इसकी जानकारी परिजनों को दी।

ये सुनकर परिजन सकते में आ गए। परिजन छात्रा को ढूंढ ही रहे थे कि कुछ ही देर में बदहवास हालात में छात्रा घर पहुंच गई। जब परिजनों ने छात्रा से पूछताछ की तो उसने आपबीती बताई। जिसके बाद परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। नाबालिग की हालात गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस मामले की जांच में जुटी

पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि तीन से चार आरोपी थे। अज्ञात के खिलाफ पॉक्सो, बीएनएस की धारा 123 और 74 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि नगर के सभी सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। इसके साथ ही संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।

मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद चल पाएगा पता

उप जिला अस्पताल की चिकित्साधीक्षक डॉ. सोनाली मंडल ने कहा कि छात्रा द्वारा उसे नशीला पदार्थ सुंघाने की बात कही गई थी। इसलिए छात्रा को जो नशे का पदार्थ सुंघाया है उसका सैंपल ले लिया गया है और उसे जांच के लिए भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का सही से पता चल पाएगा।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button