हल्द्वानी के लालकुआं में बच्चों को लेकर स्कूल जा रही एक बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर कर पलट गई। जिस से बच्चों में चीख-पुकार मच गई। इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।
लालकुआं में अनियंत्रित होकर पलटी स्कूल बस
बीते दिनों जहां हल्द्वानी में एक स्कूल बस डिवाइडर से जा टकराई थी। तो वहीं फिर से एक ऐसा ही हादसा सामने आया है। लालकुआं में सुबह बच्चों को लेकर स्कूल जा रही बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दौरान बस में सवार बच्चों में चीख-पुकार मच गई। गनीमत रही कि बस में सवार बच्चों या किसी अन्य स्टाफ को गंभीर चोट नहीं आई है। बच्चे इस से बुरी तरह से डर गए।
लालकुआं से बच्चे लेकर बस जा रही थी हल्द्वानी
मिली जानकारी के मुताबिक सुबह सात बजे दिल्ली पब्लिक स्कूल की बस लालकुआं से बच्चों को लेकर हल्द्वानी जा रही थी। जैसे ही बस डिपो संख्या चार के सामने पहुंची तभी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरकर पलट गई। इस दौरान बस में चार बच्चे, स्कूल स्टाफ, आया और ड्राइवर थे।
शीशे तोड़कर सभी को निकाला बाहर
गनीमत रही थी बस मेें सवार किसी को भी गंभीर चोटें नहीं आई। बच्चों एवं अन्य को हल्की-फुल्की खरोचें आई हैं। घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा मंडल अध्यक्ष धन सिंह बिष्ट समेत पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने बस में सावर बच्चों समेत स्टॉफ को शीशे तोड़कर बस से बाहर निकाला। जिसके बाद बच्चों को घर ले जाया गया।
लोगों ने ड्राइवर पर लगाए नशे में होने के आरोप
मौके पर पहुंचे लोगों ने बस ड्राइवर पर नशे में होने के आरोप लगाए। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। जहां एक ओर इस घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है तो वहीं बच्चे भी काफी डरे हुए हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।