हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। देश की चौथी सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल ने बीजेपी से बगावत कर दी है। सावित्री जिंदल ने ऐलान किया है कि वे अब निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी।
हिसार से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी सावित्री
बीजेपी से टिकट न मिलने के कारण सावित्री जिंदल ने बीजेपी से बगावत कर दी है। उन्होनें अब हिसार से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। सावित्री जिंदल ने समर्थकों से कहा कि मैं बीजेपी की प्राथमिक सदस्य नहीं हूं, मैं चुनाव न लड़के के बारे में बोलने के लिए दिलली से वापस आई थी, लेकिन आपका प्यार और विश्वास देखकर अब मैंने फैसला किया है कि मैं मैदान में उतरूंगी।
मैं बीजेपी की सदस्य नहीं हूं- सावित्री जिंदल
निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान करते हुए सावित्री जिंदल ने कहा कि मैं बीजेपी की सदस्य नहीं हूं। हिसार की जनता जो कहेगी मैं वो करूंगी। उन्होनें कहा, लोकसभा चुनाव में सिर्फ मैं अपने बेटे का चुनाव प्रचार करने गई थी, मैंने कभी बीजेपी ज्वाइन नहीं की।
कौन है सावित्री जिंदल?
बता दें कि सावित्री जिंदल एक मशहूर उद्योगपति हैं और कुरुक्षेत्र से बीजेपी सांसद नवीन जिंदल की मां है। साल 2005 में सावित्री जिंदल ने अपना सियासी सफर शुरु किया था । वह हिसार सीट से जीतकर विधानसभा पहुंची थी। जिसके बाद साल 2009 में उन्होनें एक बार फिर किस्मत आजमाई और लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की। साल 2013 में उन्हें हरियाणा सरकार में कैबनिटे मंत्री की जिम्मदारी दी गई। हरियाणा की 90 सीटों पर 5 अक्टूबर को मतदान किया जाएगा और वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को की जाएगी।