Uttarakhand : सपा नेता की बदरीनाथ धाम पर विवादित टिप्पणी पर बोले महाराज, मीडिया में आने के लिए देते हैं इस तरह के बयान - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

सपा नेता की बदरीनाथ धाम पर विवादित टिप्पणी पर बोले महाराज, मीडिया में आने के लिए देते हैं इस तरह के बयान

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
badrinath dham

सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या ने बदरीनाथ धाम को लेकर बड़ा बयान दिया था। जिसे लेकर सीएम धामी के बाद अब कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की प्रतिक्रिया सामने आई है। सतपाल महाराज ने कहा कि सुर्खियां में आने के लिए स्वामी प्रसाद मौर्य इस तरह के बयान देते हैं।

सामने आई महाराज की प्रतिक्रिया

कैबिनेट मंत्री सतपाल महारज ने आगे कहा कि मौर्या को पता होना चाहिए की सतयुग से ही बदरीनाथ धाम की सनातन धर्म में पहचान है। सतयुग में तो गौतम बुद्ध का जन्म नहीं हुआ था। बता दें सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या ने बदरीनाथ धाम को लेकर विवादित बयान दिया था। जिसका चौतरफा विरोध हो रहा है।

बदरीनाथ धाम को लेकर क्या बोले सपा नेता

समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने ज्ञानवापी प्रकरण को लेकर बड़ा बयान दिया था। मौर्या ने अपने बयान में कहा अगर पुरातत्व विभाग से जांच कराई जा रही है तो सभी हिंदू मंदिरों की भी जांच कराई जानी चाहिए। इनमें से अधिकतर मंदिर बौद्ध मठों को तोड़कर बनाए गए हैं। यहां तक की बदरीनाथ धाम भी आठवीं शताब्दी तक बौद्ध मठ था।

मौर्या ने आगे कहा आदि शंकराचार्य ने बदरीनाथ धाम को हिन्दू मंदिर बनाया है। आगे मौर्या बोले मेरी मंशा गड़े मुर्दे उखाड़ने की नहीं है। हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई आपस में सब भाई-भाई हैं। हम समाज को बांटने में नहीं बल्कि जोड़ने में यकीन करते हैं। मौर्य के इस बयान का उत्तराखंड मे चौतरफा विरोध देखने को मिल रहा है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।